26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar School: बिना टीचर के ही संचालित हो रहे दो स्कूल! DEO ने कही हैरानी वाली बात

Bihar School: मुजफ्फरपुर में दो ऐसे स्कूल हैं, जहां कोई भी शिक्षक तैनात नहीं हैं. ऐसा मैं नहीं बल्कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी यू-डायस 2024-25 की रिपोर्ट कह रही है. इसपर जिले के डीईओ ने हैरान करने वाली बात कही है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar School: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो स्कूल बिना कोई शिक्षक के संचालित हो रहे हैं. यहां बच्चे खुद “टीचर” बनकर पढ़ाई करते हैं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी यू-डायस 2024-25 की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरपुर में दो ऐसे स्कूल हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं हैं. प्रदेश भर में ऐसे स्कूलों की संख्या 127 है. पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक 30 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं. सहरसा में 18, गया में 11, पटना और समस्तीपुर में 7-7, शिवहर में आठ पश्चिम चंपारण में तीन स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं हैं. 

46 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक

प्रदेश भर के सभी जिलों से शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए डेटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गयी है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में 46 स्कूल सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं. 164 स्कूलों में दो-दो शिक्षक हैं. 494 स्कूलों में तीन-तीन और 430 स्कूलों में चार-चार शिक्षक हैं. जिले में पांच या इससे अधिक शिक्षकों वाले स्कूलों की संख्या 2232 है. 

डेटा में हो सकती है गड़बड़ी: डीइओ 

डीइओ अजय कुमार सिंह ने इसपर कहा कि उनके संज्ञान में मुजफ्फरपुर में एक भी स्कूल ऐसा नहीं है, जिसमें शून्य शिक्षक हों. हो सकता है डेटा भेजने में या उसे समेकित करने में कहीं चूक हो गयी है. डेटा की फिर से समीक्षा की जायेगी.

ALSO READ: CM Nitish Gift: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, 17 जिलों में खुलने जा रहा मॉडल सदर अस्पताल

रिपोर्ट- अंकित कुमार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel