सरैया-तुर्की पथ पर छितरी माधोपुर गांव के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ पर छितरी माधोपुर गांव के समीप बुधवार की दोपहर एक हाइस्पीड बाइक के टेंपो से ओवरटेक करने के क्रम में दूसरी बाइक से टकरा गयी़ इस घटना में ठोकर मारने वाले बाइक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं सामने से आ रही बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी को पुलिस ने सीएचसी सरैया में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति में दोनों को रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के गंगोलिया निवासी परीक्षण दास के पुत्र सुबोध दास (45) के रूप में हुई है. वहीं जख्मी की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी संजीत कुमार और डुमरी महनमा निवासी जितेंद्र भगत के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबोध दास (मृतक) सरैया से अपने घर अपाचे बाइक से लौट रहा था़ रास्ते में माधोपुर गांव में एक अज्ञात टेंपो से ओवरटेक करने के क्रम में वह दूसरी बाइक से टकरा गया. इस कारण सुबोध दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दोनों जख्मी को सीएचसी सरैया लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है