मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर में बुधवार की सुबह हल्की बारिश में हाइटेंशन बिजली का तार अचानक गिर गया. दो मवेशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया. लोगों के अनुसार सुबह करीब आठ बजे के आसपास अचानक तेज आवाज के साथ बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों मवेशियों की जान जा चुकी थी. एक ही किसान के दोनों मवेशी थे. किसान ने बताया कि यह मवेशी उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है