फोटो – 62
मुजफ्फरपुर.
आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त अभियान में जंक्शन पर ट्रेन से मोबाइल चुराने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चार टचस्क्रीन मोबाइल मिले हैं. इनकी अनुमानित कीमत 65,000 रुपये है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि टीम ने प्लेटफॉर्म एक पर निगरानी के दौरान वैशाली एक्सप्रेस से उतरकर भाग रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा. दोनाें ने अपना नाम राकेश कुमार उर्फ मुकेश, करजा चौक (19) व राहुल कुमार (28) गोशाला, कन्हौली बताया. आरपीएफ के अनुसार दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि बरामद सभी मोबाइल यात्रियों से चुराये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है