26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला घूमने निकला दो मौसेरे भाई दो दिन से लापता

Two cousins missing for two days

संवाददाता मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक स्थित नानी के घर से श्रावणी मेला घूमने निकला दो मौसेरे भाई दो दिन से लापता है. इसमें पूर्वी चंपारण के कोटवा के 10 वर्षीय प्रीतम कुमार और कांटी थाना क्षेत्र के गोविंद फुलकाहा गांव के 12 वर्षीय कन्हाई कुमार शामिल है. अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में दोनो की मां ने सोमवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की है. बताया जा रहा है कि कोटवा से प्रीतम कुमार को एक माह पहले और कन्हाई को चार दिन पहले नाना रमेश पासवान ने अपने घर लाया था. फिलहाल दोनो बच्चा नाना के घर पर था. इसी बीच गायब होने से पहले दोनो खेलने के लिए घर से निकला. इसके बाद गायब हो गया. ननिहाल वालों को लगा कि दोनो मेला घूमने चला गया होगा. शाम तक वापस नही लौटा तो दोनो की खोजबीन की गई. लेकिन कोई ट्रेस नहीं मिल पाया. इसके बाद थाने में शिकायत की गयी है. वही देर शाम परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था कि दोनो बच्चों को सिकंदरपुर इलाके में रखा गया है. हम लोग वहां जा रहे है. वही पुलिस का कहना है कि परिजनों को बोला गया था कि बरामद होने के बाद बच्चों को लेकर थाने पर लेकर आइयेगा. लेकिन देर रात परिजनों के द्वारा बरामदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. परिजन से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel