प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड की बसैठा पंचायत के रतवारा चंदन गांव में आपसी रंजिश में सोमवार की सुबह दो गुटों में मारपीट हो गयी़ घटना की सूचना पर थानाप्रभारी सुभाष मुखिया दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया़ वहीं दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया़ थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर रतवारा चंदन गांव में सोमवार की सुबह दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई़ सामाजिक सोहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से सिकिंद्र पासवान व सुरेंद्र पासवान तथा दूसरे पक्ष से शौकत अली व मो आशिक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बताया कि गिरफ्तार चारों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है