मड़वन : करजा थाना क्षेत्र की बड़कागांव दक्षिणी पंचायत के वार्ड-10 बरौना गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से दो घर जल गये. घटना में घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़ा, बाइक समेत लाखों की संपत्ति जल गयी. पीड़ित दीपक सिंह और मिथलेश सिंह ने आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया है. बताया कि गर्मी के कारण लोग घर के बाहर सोये थे. घर से अचानक चिंगारी उठी, पूरा घर धू-धूकर जलने लगा़ घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया़ मामले की सूचना सीओ को दी गयी है़ सीओ ममता कुमारी ने बताया कि मौके पर कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन करवाया गया है. तत्काल पीड़ित परिवार को पॉलीथिन शीट उपलब्ध करा दिया गया है. गुरुवार को आपदा के तहत पीड़ित परिवार को 20-20 हजार का चेक प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है