प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड मुख्यालय तुर्की के खेल मैदान में मंगलवार सुबह करीब सात बजे हथियार के साथ पहुंचे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. दोनों बदमाशों की पहचान छाजन संग्राम निवासी विशाल कुमार व अमन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को अमन के पास से एक लोडेड देसी कट्टा भी मिला. पुलिस इसकी जांच कर रही है. बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान पर आसपास के बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां बहाली के लिए फिजिकल का प्रैक्टिस करते हैं. छाजन संग्राम के अमन भी मैदान पर पहुंचता था. प्रैक्टिस करनेवालों लड़कों को अमन के व्यवहार से परेशानी होती थी. इसी बात को लेकर अमन का प्रैक्टिस करने वाले युवक से विवाद हुआ था. इसी विवाद में अमन अपने एक अन्य साथी के साथ मंगलवार को पहुंचा. विवाद हुए युवक को कट्टा दिखाते हुए धमकाने लगा. फिर मैदान पर प्रैक्टिस के लिए पहुंचे युवकों ने शोर मचाते हुए उसे घेर लिया. लोगों की भी भीड़ जुट गयी और पुलिस को सूचना दी. फिर दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में विशाल पर कोई आरोप नहीं निकला. इधर, तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों को वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया है. जांच और पूछताछ में सिर्फ अमन दोषी पाया गया है. आगे की कार्रवाई करने की बात बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है