ट्रेन में लगी अत्याधुनिक कैमरा में कैद हुई तस्वीर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले की धड़-पकड़ के लिए कार्रवाई तेज हो गयी है. ट्रेन के अंदर और बाहर, चालक और गार्ड केबिन के साथ-साथ आगे और पीछे लगे अत्याधुनिक कैमरों ने बदमाशों की पहचान को आसान बना दिया है. इसी कड़ी में, मंगलवार सुबह मोतीपुर के आउटर सिग्नल के पास वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की घटना में शामिल दो बदमाशों की तस्वीरें कैमरों में कैद हो गयी है. यह घटना जहां हुई, वहां एक स्कूल है, जिसकी बाउंड्री वॉल टूटी हुई है. बदमाश उसी टूटी हुई बाउंड्री से निकलकर रेल लाइन के समीप आए और पत्थर मारकर ट्रेन के सी-5 कोच का शीशा तोड़कर फरार हो गए. मोतिहारी के आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरखपुर से दोनों बदमाशों की तस्वीरें प्राप्त कर ली हैं. इस घटना के बाद वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गयी है. ट्रेन पाटलिपुत्र से खुलने के बाद वहां की आरपीएफ उसे मुजफ्फरपुर तक एस्कॉर्ट करती है. मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और फिर आगे तक की जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर की आरपीएफ संभालती है, जिसके बाद गोरखपुर की आरपीएफ ट्रेन को एस्कॉर्ट करती है. बता दें कि सोमवार को मोतीपुर आउटर सिग्नल के पास सुबह में दो बदमाशों ने पत्थर चलाकर कोच का शीशा तोड़ दिया था. इस खिड़की के सामने वाली बर्थ नंबर 70, 71, 72 से लेकर 75 पर यात्रा कर रहे यात्रियों से आरपीएफ और जीआरपी ने पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है