27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवांत लाभ देने में टालमटोल, दो अफसर तलब

सेवांत लाभ देने में टालमटोल, दो अफसर तलब

-जिला पंचायती राज पदाधिकारी व बीडीओ पर कार्रवाई-चार साल पहले हुए सेवानिवृत्त, पर लाभ अब तक नहीं

मुजफ्फरपुर.

सरकारी कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर, तुरंत कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए ; सेवांत लाभ देने के मामले में मुख्यालय समीक्षा करता है. बावजूद जिले के सरकारी कर्मियों को रिटायरमेंट के बाद इसका लाभ देने में शिथिलता बरती जा रही है. मामले में डीएम ने संज्ञान लेते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी व गायघाट बीडीओ को तलब किया है. 21 मार्च को कार्यालय में संपूर्ण कागजात लेकर प्रधान लिपिक, नाजिर व संबंधित लिपिक के साथ स्वयं भी उपस्थित होने को कहा है, ताकि मामले की सुनवाई की जा सके. बताया गया कि आम जनता से साक्षात्कार के दौरान सकरा के कटेसर की इंदु देवी ने आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति सुरेंद्र ठाकुर वर्ष 2021 में गायघाट प्रखंड से पंचायत सचिव के पद पर से सेवानिवृत्त हुए थे. करीब चार वर्ष बीतने को आए, लेकिन अब तक किसी प्रकार का भुगतान प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी की ओर से नहीं किया गया है. इसे लेकर कई बार अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुकी हैं. पर पदाधिकारियों ने संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा. इस कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति लचर होती जा रही है. उन्होंने डीएम को आवेदन देकर सेवांत लाभ समेत अन्य सभी प्रकार का भुगतान कराने की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel