साहेबगंज. खुर्शेदा में सोमवार को एसएच-74 पर टेंपो पलट जाने से उसी गांव के मो मुश्तकिम की पत्नी सैमुल निशा (50) और रामराज महतो की पत्नी छठिया देवी (55) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि संतुलन बिगड़ जाने से टेंपो पलट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है