22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों से महानगरों में दो हजार टन लीची भेजने का लक्ष्य

two thousand tons of litchi

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुंबई – दिल्ली सहित देश के अलग-अलग शहरों में इस बार 2 हजार टन लीची भेजने का लक्ष्य तय किया गया है. पवन एक्सप्रेस के अलावा 6 अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में भी पार्सल वैन लगेगा. एक्सप्रेस ट्रेनों में लगने वाली वैन की क्षमता 24 टन होगी. इसका उद्देश्य मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं अन्य क्षेत्रों से लीची को मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद के बाजारों तक जल्दी और सुरक्षित रूप से पहुंचाया जाए. सोनपुर मंडल के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि पिछले वर्ष अत्यधिक गर्मी व कम उत्पादन के चलते केवल 689 टन लीची ही भेजी जा सकी थी.

इन ट्रेनों से लीची का होगा लदान

– ट्रेन संख्या 15267 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) प्रत्येक शनिवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन

– ट्रेन संख्या 22553 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस) प्रत्येक सोमवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन

– ट्रेन संख्या 05557 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) प्रत्येक मंगलवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन

– ट्रेन संख्या 05585 (रक्सौल–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) प्रत्येक शुक्रवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन

– ट्रेन संख्या 01044 (समस्तीपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस) प्रत्येक बुधवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन

– ट्रेन संख्या 05289 (मुजफ्फरपुर–पुणे) प्रत्येक सोमवार, 24 टन प्रति सप्ताह, कुल 96 टन

— पवन एक्सप्रेस से 744 टन लीची का लदान

पवन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11062) के माध्यम से 31 दिनों तक प्रतिदिन 24 टन लीची मुंबई भेजी जाएगी. पवन एक्सप्रेस में दस (10) दिन लूज रेल पार्सल बुकिंग होगी, और बाकी दिन लीज बुकिंग की सुविधा होगी. इस प्रकार अकेले इस ट्रेन के जरिए 744 टन लीची का परिवहन होगा. सोनपुर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमरेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर स्टेशन एवं डिवीजन में लीची किसानों और व्यापारियों के लिए हेल्प डेस्क-हेल्पलाइन नंबर 9771429999 जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel