मुजफ्फरपुर . जिला पुलिस की विशेष टीम गृहभेदन करने वाले चोर गिरोह के दो शातिर को दबोच लिया है. दोनों शातिर बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से रेलवे ट्रैक से सटे घरों की खिड़की का रॉड उखाड़ कर कमरे में प्रवेश करते हैं, फिर, कमरे को अंदर से बंद करके उसमें रखा गोदरेज व अलमारी को तोड़कर उसमें रखा नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर देते थे. जिला पुलिस के कई वरीय अधिकारियों ने दोनों शातिरों से पूछताछ की है. नगर, ब्रह्मपुरा, सदर, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में हुई एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात में दोनों शातिरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर गिरोह के फरार शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है