मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली-कटरा मार्ग पर बहलोलपुर घाट के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर अफरातफरी मच गयी़ मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
घायल की पहचान नहीं
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर दोनों बाइक की भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कर्णपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड-5 निवासी राजेश सहनी के 22 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार और पूर्वी चम्पारण जिले के डागराहा गांव निवासी नरेश पंडित के 18 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान नहीं हो सकी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा. वहीं घायल को इलाज के लिए भेजा गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के परिजन से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections: ‘वह एक बार में 700 बूथ लूटता था’, BJP सांसद ने सुनाई शहाबुद्दीन के आतंक की कहानी