23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को 25 मीटर तक घसीटा, हालत गंभीरमुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को 25 मीटर तक घसीट दिया. हादसे में बाइक पूरी तरह से बस के अंदर चला गया. वहीं उसपर सवार व्यक्ति को लोगों ने हाथ खींचकर बाहर निकला. उसको इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोग बस को घेरकर हंगामा करने लगे. इस दौरान कुछ देर के जाम की समस्या बन गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद जाकर आवागमन चालू हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में बाइक का तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि बाइक पर सवार युवक भी जख्मी हुआ. जिसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Uncontrolled bus dragged bike

अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को 25 मीटर तक घसीटा, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को 25 मीटर तक घसीट दिया. हादसे में बाइक पूरी तरह से बस के अंदर चला गया. वहीं उसपर सवार व्यक्ति को लोगों ने हाथ खींचकर बाहर निकला. उसको इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोग बस को घेरकर हंगामा करने लगे. इस दौरान कुछ देर के जाम की समस्या बन गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद जाकर आवागमन चालू हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में बाइक का तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि बाइक पर सवार युवक भी जख्मी हुआ. जिसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel