प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी सरैया स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित बस ने डिवाइडर को पार कर दूसरी बस में टक्कर मार दी. इसके बाद अफरातफरी मच गयी़ संयोगवश बड़ी घटना टल गयी. बावजूद दोनों बसों के करीब दर्जन भर यात्री चोटिल हो गये. बताया गया कि एक बस पटना से मुजफ्फरपुर जा रही थी, जबकि दूसरी बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी. मुजफ्फरपुर जा रही बस के चालक को झपकी आ गयी, जिससे अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर को पार करती हुई दूसरी बस में पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया. मौके पर पहुंची तुर्की पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क पर से हटवा कर यातायात चालू कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है