गायघाट़ थाना क्षेत्र के बखरी चौक के समीप मुजफ्फरपुर डेयरी के अनियंत्रित टैंकर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पीयर थाना क्षेत्र के घोसरामा निवासी बैजू झा है. वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें एसकेएमसीएच भेजा. वहीं टैंकर लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने मैठी में एक निजी स्कूल के समीप पकड़ लिया़ इसके बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूध लोड टैंकर को जब्त कर थाने ले गयी. एसआइ अभिलाषा कुमारी ने बताया कि पुलिस को पहुंचने से पूर्व चालक फरार हो चुका था. दूध लोड टैंकर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है