23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि ने कहा-हम हैं तैयार, कर सकते हैं स्पर्धा की मेजबानी

विवि ने पहली बार इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलकूद प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए दो लोकप्रिय खेलों, वॉलीबॉल व कबड्डी में अपनी दावेदारी पेश की है.

इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलकूद प्रतियोगिताएं

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआइयू) नयी दिल्ली को भेजा है प्रस्ताव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू एक बार फिर बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की तैयारी में है. विवि ने पहली बार इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलकूद प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए दो लोकप्रिय खेलों, वॉलीबॉल व कबड्डी में अपनी दावेदारी पेश की है. कुलपति प्रो डीसी राय के मार्गदर्शन में, विवि ने पूर्वी क्षेत्र व अखिल भारतीय स्तर पर महिला और पुरुष दोनों वर्गों में वॉलीबॉल या कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी प्राप्त करने का प्रस्ताव एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआइयू) नयी दिल्ली को भेजा है. यह कदम पिछले साल विवि को मिली सफल मेजबानी से प्रेरित है, जब बीआरएबीयू ने इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में सफलतापूर्वक आयोजन किया था. विवि के बेहतर प्रबंधन और आयोजन क्षमता ने आयोजकों को काफी प्रभावित किया था, जिससे उत्साहित होकर इस बार दोबारा बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

प्रस्ताव स्वीकार हुआ तो ये बड़ी उपलब्धि

स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ कांतेश कुमार ने बताया कि वॉलीबॉल व कबड्डी दोनों ही खेल इस क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय हैं. साथ ही, विवि की टीमें इन दोनों ही खेलों में लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही हैं. उन्होंने कहा कि इन खेलों की लोकप्रियता व विवि की टीमों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ही इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं के लिए दावेदारी की गयी है. यदि यह प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है, तो यह बीआरएबीयू के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और खेल के क्षेत्र में विवि की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel