24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि का परीक्षा कैलेंडर तैयार, एक वर्ष में लेंगे 88 परीक्षाएं

विवि का परीक्षा कैलेंडर तैयार, एक वर्ष में लेंगे 88 परीक्षाएं

कॉलेजाें की लापरवाही के कारण कैलेंडर का ससमय पालन करना बड़ी चुनौती

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की ओर से शैक्षणिक सत्र 25-26 की परीक्षा का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है. अगले एक वर्ष में विवि 88 परीक्षाएं करायेगा. स्नातक, पीजी, बीएड, लॉ, वोकेशनल व प्राेफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के लिए संभावित माह का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसके परिणाम के लिए संभावित समय का भी जिक्र परीक्षा कैलेंडर में किया गया है. इसी कैलेंडर के अनुसार विवि परीक्षाएं आयोजित करेगा. तय अवधि में परिणाम जारी करने की भी पूरी कोशिश होगी. परीक्षा कैलेंडर राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग को भी भेजा गया है. कैलेंडर में जिन परीक्षाओं का जिक्र किया गया है, उनमें से कई परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. इनका परिणाम आना है. कुछ परीक्षाओं के बाद उनकी कॉपियों की जांच चल रही है.

वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं जून में

वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं जून में ली जायेंगी. इसके दो माह बाद अगस्त में रिजल्ट जारी करने का डेटलाइन तय हुआ है. इसी प्रकार एलएलबी व प्री-लॉ की परीक्षाएं नवंबर में ली जायेंगी. अगले वर्ष जनवरी में इसका परिणाम जारी होगा. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने की योजना है. निर्धारित माह में हर हाल में परिणाम जारी हो सके इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जा रही है.

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर में 20 तक नामांकन

विवि की ओर से स्नातक सत्र 24-28 के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट इसी महीने जारी किया गया है. द्वितीय सेमेस्टर में 20 मई तक दाखिला लेने की तिथि है. विवि की ओर से जारी कैलेंडर में द्वितीय वर्ष की परीक्षा मई में ही प्रस्तावित है. ऐसे में इस शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन मुश्किल लग रहा है. आधा से अधिक मई बीत चुका है. नामांकन के बाद 10 दिनों में फाॅर्म भराने से लेकर एडमिट कार्ड जारी करने और परीक्षा का कार्यक्रम तय करना मुश्किल है.

—————-

परीक्षाओं की तिथि और रिजल्ट की संभावित तिथि

परीक्षा – संभावित माह – रिजल्ट की तिथि

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (2024 – 28) – 29 मई – 25 जुलाई

पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (2023 – 25) – 22 जुलाई – 10 सितंबर

टीडीसी पार्ट थर्ड (2022-25) – जून – सितंबर

बीबीए, बीसीए छठा सेमेस्टर (2022-25) – जून – अगस्त

बीबीए, बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर (2023 – 26) – जून – अगस्त

बीबीए, बीसीए द्वितीय सेमेस्टर (2024 – 27) – जून – अगस्त

एमसीए द्वितीय सेमेस्टर – (2024 – 27) – जून – अगस्त

एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर (2023 – 26) – जून – अगस्त

एमसीए छठा सेमेस्टर (2022 – 25) – जून – अगस्त

एलएलबी तृतीय वर्ष (2022 – 25) – नवंबर 2025 – 31 जनवरी 2026

एलएलबी द्वितीय वर्ष (2023 – 26) – नवंबर 2025 – 31 जनवरी 2026

एलएलबी प्रथम वर्ष (2024 – 27) – नवंबर – 31 जनवरी 2026

प्री लाॅ पांचवां वर्ष (2020-25) – नवंबर – 31 जनवरी

प्री लाॅ चतुर्थ वर्ष (2021 – 26) – नवंबर – 31 जनवरी

प्री लाॅ तृतीय वर्ष (2022-27) – नवंबर – 31 जनवरी

प्री लाॅ द्वितीय वर्ष (2023 – 28) – नवंबर – 31 जनवरी

प्री लाॅ प्रथम वर्ष (2024 – 29 ) – नवंबर – 31 जनवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel