23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा देने के लिए अपार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

बीआरएबीयू के पीजी विभागों व काॅलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए अपार आइडी अनिवार्य कर दी गयी है.

परीक्षा फॉर्म भरने में अपार आइडी जरूरी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू के पीजी विभागों व काॅलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए अपार आइडी अनिवार्य कर दी गयी है. इसके बिना परीक्षा नहीं दे सकेंगे.स्नातक सत्र 2022-25 के तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जायेगा. इसकी अधिसूचना जारी हुई है. कहा है कि फॉर्म भरने में अपार आइडी का विकल्प रहेगा. बिना उसे भरे फॉर्म सब्मिट नहीं हो सकता है. ऐसे में फॉर्म भरने से पहले अपार आइडी बना लें. छह जून तक विभागों में फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद 9 से 13 जून तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं.

अगले महीने से होंगे पेपर

अगले माह इसकी परीक्षा होनी है, जबकि सितंबर में रिजल्ट आ जायेगा. कॉलेजों में प्रोविजनल फॉर्म भेजा गया है. कहा गया है कि वे फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दें. इसमें यदि कोई सुधार करना हो तो उसे कलम से सुधार कर चालान जमा कराएं. कॉलेजों को कहा गया है कि विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क व विवरण समय से एडमिट कार्ड सेक्शन में जमा करा दें. फीस का सत्यापन होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel