ग्रामीणों द्वारा काम रोकने के बाद पुलिस ने कराया मामला शांत कांटी. प्रखंड की झिटकाही मधुवन पंचायत के गोपालपुर में श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया. हंगामे की सूचना पर पानापुर करियात पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दशकों से आसपास के गांव के लोग उक्त सरकारी भूखंड पर शवों का अंतिम संस्कार करते आये हैं. अब उस जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. लोगों ने बताया कि उक्त सरकारी भूखंड का रकबा चार एकड़ से अधिक है, जो धनहर नाम से दर्ज है. उक्त जमीन पर निर्माण कार्य के विरोध एवं हंगामे की सूचना बीडीओ व जनप्रतिनिधियों को भी दी गयी. बाद में पानापुर करियात पुलिस के समझाने और काम बंद होने पर मामला शांत हो गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कही से सही नहीं है और लोगों की भावना आहत करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए वहां किसी भी हालत में निर्माण कार्य नहीं होने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है