27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबी कतार में बेटिकट की आशंका, रेलयात्रियों का हंगामा

जंक्शन पर दोपहर के 1.15 बजे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट लेने वालों की लंबी कतार लगी थी.

दीपक 4

जंक्शन पर एटीवीएम के सामने टिकट लेनेवालों की कतार

नहीं थे फैसिलिटेटर, टिकट नहीं ले पाने की शंका पर विरोध

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर दोपहर के 1.15 बजे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट लेने वालों की लंबी कतार लगी थी. भीषण गर्मी व फैसिलिटेटर नहीं होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी. मिथिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का टिकट पाने के लिए लोग काफी देर से इंतजार कर रहे थे.आखिरकार यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया. लगा कि टिकट लेने के चक्कर में ट्रेन छूट जायेगी. इसपर उन्होंने हंगामा किया.

टिकट लेने में हुई मशक्कत

मशीन पर कोई फैसिलिटेटर नहीं था. इसकी वजह से यात्रियों को खुद ही टिकट निकालने में मशक्कत करनी पड़ रही थी. कई यात्री ग्रामीण क्षेत्रों से आए थे और उन्हें मशीन चलाने में दिक्कत हो रही थी. देर होने के कारण यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और अचानक लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों का आरोप था कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के प्रति गंभीर नहीं है. इस अव्यवस्था से कई यात्रियों को ट्रेन छूटने का भी खतरा मंडरा रहा था. स्थानीय रेलवे अधिकारियों को स्थिति को संभालने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. फैसिलिटेटर के आने के बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel