हंगामा की सूचना पर एसपी ग्रामीण व एएसपी पहुंचेघटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार मीनापुर : सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के मद्येयपुर गांव मे विवाहिता की मौत पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल मे जमकर हंगामा किया. तोड़फोड़ की गयी़ मौके पर एसपी ग्रामीण विद्यासागर व एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर को भी पहुंचे. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग से इंकार किया है. टेंगरारी टोले धपहर गांव के गोल मोहम्मद की पुत्री अफसाना खातून (25) की शादी बेलाही लच्छी पंचायत के मद्येयपुर गांव में हुई थी. विवाहिता को तीन माह की पुत्री है. रविवार की रात ससुराल वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि अफसाना ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. देर रात पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने पहुंच कर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. शव पोस्टमार्टम से आते ही मृतका के ससुराल मे तोड़-फोड़ भी की. जमकर हंगामा किया. मामले में एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हैं. मृतका के मायके वालों ने छह लोगों पर नामजद एफआइआर किया है, जिसमें दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है