वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार 14 मई को मुजफ्फरपुर में नगर निकाय (नगर निगम, नगर परिषद, कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज एवं नगर पंचायत, मुरौल, सकरा, बरूराज, मीनापुर, तुर्की-कुढनी, सरैया एवं माधोपुर) के साथ स्मार्ट सिटी में कार्यान्वित योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इस संदर्भ में मंत्री के आप्त सचिव आलोक कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. जानकारी दी गयी है कि जिला के सभी नगर निकाय के नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ नगर निकायों एवं स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यों व योजनाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक की जाएगी. बैठक में सासंद सभी सदस्य बिहार विधानसभा, सदस्य बिहार विधान परिषद व महापौर – उप महापौर उपस्थित रहेंगे. दूसरी ओर मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी अंचल निरीक्षक, वार्ड निरीक्षक से को निर्धारित तिथि की जानकारी देते हुए, शहर के साथ रोड की चकाचक सफाई करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है