सांसत :
वैशाली के बी-5 में चार घंटे ठप रहा एसी
राजधानी ट्रेन में भी कूलिंग की थी समस्यागोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में बेचैन हुए यात्री
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रचंड गर्मी में एसी के ठप होने की शिकायतें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में आम हो गयी हैं. नये मामले में वैशाली व राजधानी के एसी फेल होने से घुटन से परेशान यात्रियों ने किसी तरह सफर पूरा किया. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में भी यात्री इस समस्या के चलते बेचैन रहे.
डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20503), नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस व गोंदिया-बरौनी जैसी ट्रेनों में एसी की कूलिंग नहीं होने से यात्री बेचैन दिखे.नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12554) के बी-5 कोच में तो एसी चार घंटे तक ठप रहा. इससे यात्रियों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ा. इस बारे में आशीष हिसारिया, जिगर कुमार ने अधिकारियों से शिकायत की.वहीं, राजधानी के बी-5 में सफर कर रहे सौरभ गुप्ता ने भी एसी ठप होने को लेकर शिकायत की. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) के बी-4 के यात्री गिरीश कुमार ने बताया कि गर्मी व घुटन के कारण उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी. बच्चों व बुजुर्गों की हालत और भी खराब थी. यात्रियों ने रेलवे स्टाफ से बार-बार शिकायत की, लेकिन समस्या का त्वरित समाधान नहीं हो सका. एक यात्री ने बताया कि बी-5 कोच में एसी ठप होने के बाद करीब चार घंटे तक कोई सुधार नहीं हुआ.:::::::::::::::::::::::::::::::
बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द, वैकल्पिक व्यवस्था मांगी
मुजफ्फरपुर.
बरौनी से एर्नाकुलम जाने वाली बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12521) सोमवार को अचानक रद्द हो गयी. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सफर की पूरी तैयारी कर चुके लोग इससे निराशा हो गये. खास कर, इलाज के लिए दक्षिण भारत जा रहे यात्रियों ने रेलवे से वैकल्पिक व्यवस्था की तुरंत मांग की है. दक्षिणी राज्यों में चल रहे रेल कार्यों के कारण इस ट्रेन को अचानक रद्द करने का निर्णय लिया गया. यह घोषणा ऐसे समय में हुई जब कई यात्री अपना टिकट आरक्षित करा चुके थे और यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचने की तैयारी में थे. अचानक मिली इस सूचना से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी और उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ी. प्रतीक, प्रांजल राज ने मंत्रालय के एक्स हैंडल पर शिकायत की. वैकल्पिक ट्रेनों की व्यवस्था करने या रद्द की गई ट्रेन के यात्रियों को अन्य ट्रेनों में समायोजित करने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है