राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक में समाज की मांग उठायी साहेबगंज. स्थानीय जेपी होटल सभागार में रविवार को राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक प्रो अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पीके चौधरी ने पटना के बापू सभागार में 29 जून को होने वाले वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की सफलता को लेकर अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील की. उन्होंने आबादी के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी देने एवं वैश्य कल्याण आयोग गठित करने की मांग की. कार्यकारी अध्यक्ष साहु भूपाल भारती ने कहा कि जो राजनैतिक दल वैश्य हित की बात करेगा, वैश्य समाज उसी दल के पक्ष में रहेगा. उन्होंने एक जनप्रतिनिधि पर नगर परिषद की सभापति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विरोध में जन आंदोलन खड़ा करने का आह्वान किया. वक्ताओं में मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन के प्रखंड अध्यक्ष रामजय कुमार, नगर परिषद की सभापति के पति जेपी गुप्ता, प्रो मणिकांत गुप्ता, संजीत कुमार, काशी प्रसाद आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है