:: गोरखपुर से पटना तक ट्रेन 6 घंटे में तय करेगी दूरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून से गोरखपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए पटना तक अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही है. इस अत्याधुनिक ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, और मुजफ्फरपुर में इसके भव्य स्वागत की रूपरेखा तैयार की जा रही है. यह नयी सेवा उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच यात्रा को और भी सुगम और तीव्र बनाएगी. रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह वंदे भारत एक्सप्रेस संभावित गोरखपुर जंक्शन से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान करेगी, और दोपहर 12:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. कुल 396 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 6 घंटे में तय करेगी. जिसमें 8 ठहराव शामिल हैं. यह ट्रेन दैनिक रूप से चलेगी, जिससे यात्रियों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी.
मुजफ्फरपुर में सुबह के 10.25 में पहुंचेगी ट्रेन
मार्ग में इसके प्रमुख ठहरावों में सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन शामिल हैं. संभावित मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यह ट्रेन सुबह 10:25 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट के ठहराव के बाद 10:30 बजे आगे के लिए रवाना होगी. मुजफ्फरपुर में स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी इस महत्वपूर्ण आगमन को यादगार बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. यह ट्रेन इस क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा देने में सहायक होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.— इसका बड़ा हिस्सा इसीआर से हो कर गुजरेगा
इस नयी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे जोन के तहत होगा, हालांकि इसके मार्ग का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) जोन से होकर गुजरेगा. यह ट्रेन अपनी उच्च गति और सुविधाओं के लिए जानी जाती है, और यात्रियों को आरामदायक व त्वरित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह वंदे भारत सेवा यात्रियों के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो इन दो महत्वपूर्ण राज्यों के बीच नियमित रूप से यात्रा करते हैं. 20 जून को इस ट्रेन के उद्घाटन के साथ, क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी के एक नए अध्याय की शुरुआत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है