24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीनों सीजन में उगाई जाने वाली सब्जियों की तैयार होगा डेटाबेस

vegetables grown in all three seasons

प्रत्येक जिले में मदर पीबीसीएस/जिला हब के लिए 2 एकड़ जमीन की आवश्यकता मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा कर कमिश्नरी के सभी जिलों के जिला सहकारिता पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तीनों सीजन में उगाई जाने वाली सब्जियों की सूची और डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया.बैठक में ज्वाइंट रजिस्ट्रार राम नरेश पांडे, डीसीसीबी के एमडी और तिरहुत सब्जी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार शुक्ला उपस्थित रहे. मंत्री ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. भेज फेड योजना के तहत प्रत्येक जिले में मदर पीबीसीएस/जिला हब के लिए 2 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि आधारभूत संरचना का निर्माण हो सके और सब्जी उत्पादक किसानों को लाभ मिल सके. कहा कि इससे सब्जी का प्रसंस्करण और विपणन कार्य शुरू किया जा सकेगा, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी.डॉ. कुमार ने तिरहुत सब्जी संघ के अध्यक्ष को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी आगमन पर मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिलों से 1000 सब्जी उत्पादक किसानों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel