24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिटी स्कैन जैसी होगी गाड़ियों की जांच, सिर्फ 40 मिनट में पूरी रिपोर्ट

Muzaffarpur News : डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि विभागीय स्तर पर इसकी पहल की जा रही है. इस स्टेशन के बनने के बाद गाड़ियों के फिटनेस जांच आसान हो जायेगी. इसकी जांच पर कोई सवाल नहीं उठा सकते है. जिले में दो लोगों ने आवेदन किया, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर विभाग द्वारा उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया.

Muzaffarpur News, कुमार गौरव : मुजफ्फरपुर में गाड़ियों के फिटनेस की जांच के लिए सरकार द्वारा स्वचालित परीक्षण स्टेशन (ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन / एटीएस) से प्रदान करने की फिर से पहल होगी. पूर्व में दो आवेदन को चयनित किया गया था, लेकिन उनके द्वारा स्टेशन खोलने की दिशा में कोई पहल नहीं होने पर उनके आवेदन परिवहन मुख्यालय द्वारा रद्द कर दिया गया. इस कड़ी में ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन की स्थापना के लिए फिर से पहल की जायेगी.

फिटनेस जांच में काफी सहूलियत होगी

सबसे पहले विभाग द्वारा इसे अपने स्तर से खोलने की तैयारी की थी, लेकिन उसके इसे पीपीपी मोड पर खोलने के लिए आवेदन लिया गया. आवेदन लेने के बाद एजेंसी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो विभाग फिर से जिलों में अपना सेंटर खोलने की तैयारी में है. इस स्टेशन के बनने के बाद गाड़ियों के फिटनेस जांच में काफी सहूलियत होगी और पूरा काम पारदर्शी तरीके से होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इस स्टेशन का क्या होगा फायदा

ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन बनने के बाद गाड़ियों के फिटनेस की जांच मशीन से की जायेगी. एमवीआइ राकेश रंजन ने बताया कि सरल शब्दों में कहे तो मरीज के पूरे बॉडी की जांच जिस तरह से सिटी स्कैन से होती है, ठीक इसी प्रकार गाड़ी के फिटनेस की जांच इस सेंटर पर होगी. जिसमें गाड़ी के जाते ही उसके टायर, बॉडी के एक एक पार्ट, रंग, मजबूती सभी की पूरी तरह से जांच हो जायेगी.

एक गाड़ी के जांच में 30 से 40 मिनट का समय लगेगा. इसके बाद पुराने जर्जर गाड़ियों को फिटनेस मिलना बंद हो जायेगा. इस सेंटर की स्थापना को लेकर विभाग द्वारा नये सिरे से पहल की जा रही है. अभी वाहनों के फिटनेस जांच को लेकर गाड़ी को चलवाकर, उसके बॉडी, इंजन की आवाज, प्रदूषण का मानक आदि जांच करने के बाद जारी किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel