एनएच-77 पर स्थित रामपुरहरि के पास हुई घटना, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र में एनएच-77 पर स्थित रामपुरहरि के नजदीक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी़ घटना मंगलवा की दोपहर करीब 1.30 बजे हुई़ मृतक की शिनाख्त मझौलिया गांव के वार्ड संख्या-12 के मोहन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी के रूप में हुई़ मुखिया जयकृष्ण प्रसाद ने बताया कि राजा पत्नी को बुलाने सैदपुर टोल प्लाजा के नजदीक बाइक से ससुराल जा रहा था़ एनएच-77 पर रामपुरहरि पहुंचा कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया़ नजदीक में रामपुरहरि थाना होने के कारण पुलिस जख्मी राजा को लेकर एसकेएमसीएच चली गयी़ लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया़ शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया़ युवक को दो पुत्री व एक पुत्र है़ पुत्री दिव्यांशी कुमारी (सात), अंशिका (दो) और पुत्र सिद्धान्त कुमार (पांच) है़ घटना की सूचना मिलते ही पत्नी गुड़िया देवी रोते-बिलखते घर पहुंची़ बार-बार बेहोश होती रही़ वहीं परिजनों का भी रोते-रोते बुरा हाल हो गया़ थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि थाने की गाड़ी से ही युवक को एसकेएमसीएच भेजा गया़ लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है