Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला किसी रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों से गिरती दिखाई दे रही है. स्टेशन की सीढ़ियों पर काफी भीड़ है. आसपास लोग बैठे हैं. अचानक महिला चलते-चलते गिरती है और करीब 10-12 सीढ़ियां नीचे लुढ़कती चली आती है. पास में बैठे लोग जब उस महिला को देखने जाते हैं तो उस वक्त ऐसा कुछ होता है, जिससे वहां बैठे सभी लोग हैरान रह जाते हैं. महिला अचानक फिर से खड़ी हो उठती है. दरअसल, महिला रील बना रही होती है और सीढ़ी से गिरना उसके एक्टिंग का पार्ट होता है. हालांकि, वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
ALSO WATCH: Video: लूट सको तो लूट लो! टैंकर से तेल लूटने के लिए मच गई मारामारी
ALSO READ: Bihar: गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं मिली तो भड़का प्रेमी, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा टेलीकॉम ऑफिस