22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 को प्रवेश परीक्षा, 21 जुलाई से शुरू होंगी वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं

Vocational course classes will start from July 21

:: विश्वविद्यालय ने जारी किया संशोधित शेड्यूल, 20 जून तक पोर्टल पर लिया जायेगा ऑनलाइन आवेदन

:: 30 जून से शुरू होगा नामांकन, 15 जुलाई तक दाखिला लेने के बाद विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे कॉलेज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों में संचालित डेढ़ दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. अब 20 जून तक दाखिले के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. 25 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके बाद पांच दिनों में कॉपियों की जांच कर परिणाम जारी कर दिया जायेगा. सफल विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया जायेगा. यहां 30 जून से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 15 जुलाई तक नामांकन लेने के बाद कॉलेज विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे. सीसीडीसी कार्यालय की ओर से सभी संबंधित कॉलेजों व विभागों को पत्र भेजा गया है. कहा गया है कि इसकी जानकारी कॉलेजों में नोटिस बोर्ड पर लगा दें. इसके बाद आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ेगी. उन्होंने कहा है कि वोकेशनल कोर्स के नए सत्र की कक्षाएं 21 जुलाई से शुरू करने का प्रस्ताव है. इससे पूर्व नामांकन की सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी हैं. बता दें कि इससे पूर्व 30 मई तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन कम आवेदन प्राप्त हाेने के कारण विश्वविद्यालय को तिथि आगे बढ़ानी पड़ी. कई कॉलेजों की ओर से आवेदन देकर तिथि बढ़ाने की मांग की गयी थी. कई कोर्स में तो निर्धारित सीट का 10 प्रतिशत भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. कॉलेजों ने कहा था कि आवेदन की प्रक्रिया में परिवर्तन हुआ है. विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार केंद्रीकृत आवेदन लिया जा रहा है. इस कारण विलंब से जानकारी होने से कई छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर सके हैं. इसको देखते हुए तिथि बढ़ाई गयी है.

दो घंटे की होगी प्रवेश परीक्षा, 50 प्रश्न पूछे जायेंगे :

वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए ओएमआर शीट पर प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किये जायेंगे. निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी. ओएमआर शीट पर परीक्षा होने के कारण कंप्यूटराइज्ड मूल्यांकन होगा. चार से पांच दिनों में इसका परिणाम आ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel