खास बातें
तीन जून तक बिना विलंब शुल्क के भरें फॉर्मचार से 6 जून तक 200 रुपये विलंब शुल्क लगेगा
जून में ही प्रस्तावित है वोकेशनल कोर्स की परीक्षाअगस्त में जारी किया जायेगा इसका रिजल्ट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू ने विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों में संचालित वोकेशनल काेर्स की परीक्षा को लेकर फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. 26 मई से 3 जून तक कोर्स के फॉर्म बिना विलंब शुल्क के भरे जायेंगे.इसके बाद चार से छह जून तक दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का मौका मिलेगा.विवि के आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भरा जायेगा. इसके बाद फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ संबंधित विभाग के माध्यम से बैंक चालान से फॉर्म की फीस जमा करायी जायेगी. इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है.वोकेशनल कोर्स की परीक्षा जून में होनी है. अगस्त में इसका रिजल्ट जारी होगा. परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व इसका एडमिट कार्ड जारी होगा.
कोर्स का भरा जाना है परीक्षा फॉर्म
कोर्स सीएनडी, आइएफएएफ, बायोटेक, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, आइएमबी व बीएमसी के सत्र 2024-27 के प्रथम वर्ष, सत्र 2023-26 के द्वितीय वर्ष व 2022-25 के तृतीय वर्ष, बीबीए-बीसीए के 2024-27 के द्वितीय सेमेस्टर, 2023-26 के चौथे सेमेस्टर व 2022-25 के छठे सेमेस्टर का फॉर्म भरा जायेगा. बीलिस सत्र 2024-25, पीजीडीवाइएस सत्र 2024-25 के द्वितीय सेमेस्टर, एचजेएमसी सत्र 2024-25 के द्वितीय सेमेस्टर, पीजीडीसीए सत्र 2024-25 के द्वितीय सेमेस्टर, एमसीए सत्र 2024-27 के द्वितीय सेमेस्टर, 2023-26 के चौथे सेमेस्टर व 2022-25 के छठे सेमेस्टर, एमबीए सत्र 2024-26 के द्वितीय सेमेस्टर व 2023-25 के चौथे सेमेस्टर का फॉर्म भरा जायेगा.
फाइनल इयर के विद्यार्थी भी भरेंगे फाॅर्म
एमएससी फिश एंड फिशरीज 2024-26 के पूर्व की परीक्षा व 2023-25 के फाइनल इयर के विद्यार्थी भी फॉर्म भरेंगे. फैशन डिजाइनिंग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष, पीजी डिप्लोमा इन रशियन द्वितीय सेमेस्टर, चौथे सेमेस्टर व सर्टिफिकेट इन रशियन के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जायेगा. आइटी, एकाउंट, टैक्स व योग कोर्स के लिए पांचवें सेमेस्टर का फॉर्म भरा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है