मुजफ्फरपुर.
राम दयालु सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. प्राचार्या डॉ अनीता सिंह ने परिसर में स्थापित रामदयालु सिंह, महंत दर्शन दास व महेश बाबू की प्रतिमाओं की सफाई करवाकर कार्यक्रम शुरू कराया. एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्थित तालाब की सफाई की. स्थानीय लोगों को जलस्रोतों को गंदा नहीं करने के लिए प्रेरित किया. संचालन व स्वागत भाषण एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सौरभ राज ने किया. एनएसएस समन्वयक डॉ अनुराधा पाठक ने भी स्वच्छता अभियान की महत्ता से अवगत कराया. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव, राजेश समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है