मुजफ्फरपुर. ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ममता रानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि कांवरिया की सेवा छात्रों में सेवा भावना को जन्म देगी. एनएसएस पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार कहा कि स्वयंसेवकों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया. कांवरियाें के लिए शीतल पेय जल, गर्म पानी, मालिश, चाय, फलों के साथ चिकित्सिकीय सुविधाओं भी दी गयी. वहीं उनके ठहरने के लिए भी कॉलेज परिसर में व्यवस्था की गयी. शिविर में महाविद्यालय के डॉ सुनील कुमार, डॉ संध्या, डॉ अरुण कुमार, डॉ रंजय ठाकुर, डॉ योगेश कुमार समेत अन्य प्राध्यापकों ने सेवा दी. वहीं मनीष कुमार, रूपेश कुमार, सत्यम पुष्कर, प्रिया स्नेहा, समीक्षा, सानिया, मनीषा कुमारी, सुजीत कुमार, मोहित कुमार मिश्रा, नीरज झा, ऐश्वर्य आनंद भी सक्रिय रहे. फोटाे : दीपक – 4
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है