-कंपनीबाग के जुमा मस्जिद में बैठक कर लिया निर्णय
मुजफ्फरपुर.
कंपनीबाग के जुमा मस्जिद में जिला औकाफ और वक्फ स्टेट्स के मैनेजिंग कमेटी के प्रतिनिधियों ने बैठक कर जिला स्तरीय वक्फ एक्शन कमेटी बनाने का निर्णय लिया. तय किया गया कि मुस्लिम जनप्रतिनिधि, वक्फ स्टेट्स के संचालन समिति के सदस्य व जिला औकाफ के प्रतिनिधि सदस्यों को शामिल कर जिलेवार कैंपेन चलाया जायेगा.इसमें तमाम वक्फ स्टेट्स को चिह्नित किया जायेगा. साथ ही वक्फ के मामलों के समाधान की पहल की जायेगी. बिहार के सभी वक्फ स्टेट्स की स्क्रीनिंग पूरी कर इसे कानूनी रूप से मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार ने वक्फ स्टेट्स के डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया की शुरुआत 2023 में कर दी थी, लेकिन कई जगहों पर वक्फ का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया. जिला औकाफ कमेटी ने जिला स्तरीय दो-तीन बैठकें भी की थी और लोगों से सक्रिय होने की अपील की थी. बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के स्टेट जेनरल सेक्रेटरी मोहम्मद इश्तेयाक सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है