26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाने की बजाय रील्स देख रहे शिक्षक पर होगी कार्रवाई

निरीक्षण में यह बात सामने आयी है कि कक्षाओं में पढ़ाने की जगह शिक्षक बैठकर गप्पें मारते हैं और रील्स देखते हैं.

डीइओ के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों से स्पष्टीकरण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही का मामला लगातार सामने आ रहा है. डीइओ व अन्य पदाधिकारियों के निरीक्षण में यह बात सामने आयी है कि कक्षाओं में पढ़ाने की जगह शिक्षक बैठकर गप्पें मारते हैं और रील्स देखते हैं. डीइओ अजय कुमार सिंह ने राम प्यारी उच्च माध्यमिक विद्यालय नरमा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल के तीन ही शिक्षक वर्ग कक्ष में पढ़ा रहे थे. कुछ शिक्षक गपशप कर रहे थे तो कुछ मोबाइल फोन से सोशल साइट व रील्स देख रहे थे. डीइओ ने शिक्षकों से वर्ग कक्ष में नहीं जाने का कारण पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसपर डीइओ ने उन्हें फटकार लगायी. विद्यालय में कुल 18 पदस्थापित हैं. इनमें से दो शिक्षक अवकाश पर थे. तीन कक्षाओं में थे और शेष गैर शैक्षणिक गतिविधियों में लिप्त मिले. विद्यालय परिसर में गंदगी देखकर डीइओ ने प्रधानाध्यापक से कारण पूछा है. बच्चों से बातचीत कर पठन-पाठन के संबंध में डीइओ ने जानकारी ली. प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षकों को लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel