Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें देखा जाता है कि कोई ना कोई जंगली जानवर जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंच गया हो. हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग खौफ में आ गए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शेर जंगल से भटककर गांव के घर की रसोई में घुस गया और दीवार पर चढ़कर बैठ गया. रात में जब घर लोग किचन में पहुंचे और टॉर्च लाइट जलाई तो जंगल का राजा लोगों पर गुर्रा उठा. लोगों ने देखा कि एक शेर किचन की दीवार पर चढ़ा बैठा है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
ALSO READ: कन्हैया को बिहार भेजकर चुनौतियों से घिरी कांग्रेस! तालमेल बिठाने खुद आ रहे राहुल गांधी