BPSC Teacher: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां मिश्रौलिया उर्दू स्कूल के शिक्षक नूर मोहम्मद पर उनकी पत्नी साहिबा परवीन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. साहिबा का कहना है कि उनका पति नशे का आदी है और दहेज के लिए उनके साथ मारपीट करता था.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नूर मोहम्मद ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब साहिबा खुद सामने आकर उनकी सच्चाई उजागर कर रही हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षक नशा करते हुए दिख रहे हैं.
नूर मोहम्मद ने दावा किया था कि उनकी पत्नी शादी के बाद मायके चली गई थी और अब लापता है. लेकिन साहिबा ने सामने आकर बताया कि वह खुद पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ने पर मजबूर हुई थीं. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
Also Read: Land For Job Case: आरोपपत्र पर अदालत इस दिन ले सकती है फैसला, लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!