::: गहराता जा रहा पेयजल संकट, इमलीचट्टी बस स्टैंड से आपूर्ति हो रहे पानी में गंदगी तीसरे दिन भी बरकरार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में पेयजल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से सप्लाई हो रहे पानी में गंदगी की समस्या अभी भी बनी हुई है. हालांकि, जिलाधिकारी (डीएम) आवास के पास एक लीकेज जरूर पकड़ा गया है, लेकिन उसकी गहराई इतनी अधिक है कि सड़क और नाले की पक्की ढलाई के कारण उसे ठीक करने में नगर निगम के कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार तीसरे दिन भी कर्मचारी लीकेज को ठीक करने में जुटे रहे, लेकिन उन्हें अब तक सफलता नहीं मिल पायी है. इस लीकेज के कारण इमलीचट्टी पंप से जुड़े कंपनीबाग, कर्बला और आसपास के इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई जारी है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और बीमारियों की आशंका से त्रस्त हैं. वहीं, दूसरी ओर शहर के गन्नीपुर स्थित आईटीआई पंप पूरी तरह से फेल हो गया है. कई दिनों से पंप में ताला लटका हुआ है, जिससे आसपास के मोहल्लों में पेयजल संकट गहरा गया है. स्थानीय वार्ड पार्षद सनत कुमार लगातार नई बोरिंग की मांग कर रहे हैं, ताकि प्रभावित मोहल्लों में लोगों को पेयजल संकट से राहत मिल सके. फिलहाल, नगर निगम टैंकर भेजकर प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति करा रहा है, लेकिन यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है.बॉक्स : बावनबीघा मोहल्ले में सप्लाई बाधित
शहर के पूर्वी इलाके बावनबीघा आदि मोहल्लों में भी पानी की सप्लाई बाधित हो गयी है. इन मोहल्लों में पीएनटी पंप से पानी की सप्लाई होती है, जिससे शाम के वक्त ही पानी पहुंच पाता है. लेकिन, सुबह के समय बावनबीघा, शारदा नगर आदि मोहल्लों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था करना उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. शहर में एक साथ कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने से लोगों में नगर निगम के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोगों का कहना है कि निगम प्रशासन इस गंभीर समस्या को लेकर गंभीर नहीं है और त्वरित कार्रवाई करने में विफल साबित हो रहा है. लोगों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने और नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है