होमगार्ड बहाली :
20 जून के अभ्यर्थी अब चार जुलाई को दौड़ेंगेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
रनिंग ट्रैक पर पानी भर जाने से होमगार्ड बहाली के लिए दौड़ नहीं हो सकी.एलएस कॉलेज में इन दिनों बहाली के लिए प्रक्रिया अपनायी जा रही है. शुक्रवार को होने वाली बहाली रद्द कर दी गयी. 20 जून को जिन-जिन अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, उनकी चार जुलाई को शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली जायेगी.वहीं, 19 जून को जिन-जिन अभ्यर्थियों की बहाली थी उनकी दौड़ तीन जुलाई को होगी. यह जानकारी होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने दी है.मैदान में भरा बारिश का पानी
बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को रनिंग ट्रैक व मैदान में बारिश का पानी जमा होने से दौड़ कराना संभव नहीं हो सका. इसकी वजह से दोनों दिन की बहाली रद्द कर दी गयी. 19 जून वाले अभ्यर्थी तीन जुलाई और 20 जून वाले अभ्यर्थी चार जुलाई को एलएस कॉलेज मैदान में दौड़ लगायेंगे.296 पदों पर होगी बहाली
296 पदों पर होने वाली होमगार्ड बहाली के लिए 17 हजार 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. उनकी बहाली एलएस कॉलेज में चल रही है. अब तक 474 अभ्यर्थियों को फाइनल मेधा सूची के लिए चुना गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है