23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसी फर्स्ट क्लास में भीगे यात्री, चलती ट्रेन में छत से टपकने लगा पानी

Water started dripping from the roof in the train

मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस में यात्रियों की नींद में खलल

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर से देहरादून जाने वाली गाड़ी संख्या 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को सोमवार की देर रात उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब चलती ट्रेन में उनकी नींद अचानक छत से टपकते पानी से खुल गयी. यह घटना देर रात की है जब अधिकांश यात्री अपनी बर्थ पर आराम से सो रहे थे. तभी कोच की छत से काफी मात्रा में पानी नीचे गिरने लगा, जिससे उनकी चादरें, सामान और यहां तक कि वे खुद भीग गए. इस समस्या से पूरा फर्स्ट क्लास एसी कोच प्रभावित हुआ और यात्रियों ने भारी नाराजगी जतायी. पानी लगातार बर्थों पर गिर रहा था, जिससे यात्रियों को अपनी रात की नींद को छोड़कर अपने सामान को बचाने और खुद को गीला होने से बचाने के लिए परेशान रहे. इसी कोच में यात्रा कर रहीं श्वेता शुक्ला नामक एक यात्री ने तुरंत इस मामले की शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की. उन्होंने बताया कि कोच के अंदर पानी भर गया था और यात्रियों को रात भर परेशानी झेलनी पड़ी.

मुजफ्फरपुर की ट्रेन के मेंटेनेंस पर सवाल

इस घटना ने मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेनों के रखरखाव और मेंटेनेंस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतनी लंबी दूरी की यात्रा पर चलने वाली फर्स्ट क्लास एसी जैसी श्रेणी में इस तरह की चूक रेलवे की यात्री सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाती है. यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे इस मामले की तत्काल जांच करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel