संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के जीराेमाइल बाजार समिति के पास बारिश के कारण स्थिति विकट हो गयी है. बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है. अब सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी है. जलजमाव के कारण मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इन गड्ढों के कारण कई वाहन पलट चुके हैं. अब तक कई बाइक चालक संतुलन खोकर गिर चुके हैं, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई है. सोमवार की दोपहर में एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सवार दो महिला यात्रियों समेत चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिक्शा से बाहर निकाला गया. दुकानदारों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है. हर दिन कोई न कोई दोपहिया या ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है. रविवार को भी एक बाइक सवार युवक गिरकर चोटिल हो गया था. व्यापारियों का कहना है कि जलजमाव के कारण बाजार की रौनक भी फीकी पड़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है