सुबह व शाम ठंडी, दिन में धूप की तेज धमक से बीमार हो रहे लोग
मुजफ्फरपुर.
मौसम में फिलहाल उतार-चढ़ाव. खास कर तापमान को लेकर मौसम का दोहरा मिजाज जारी है. दिन और रात के तापमान में दोगुना से भी अधिक का अंतर हो चुका है. दिन में तेज धूप के कारण लू जैसी स्थिति बन जा रही है. जबकि सुबह और शाम मौसम सुहावना बना रहता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तेज पछुआ हवा के कारण ऐसी स्थिति बन रही है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. ऐसे में दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का अंतर हो रहा है. सुबह शाम में ठंड व दोपहर में तापमान में तल्खी लोगों को बीमार कर रही है. इससे मौसम जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. आंकड़ों के तहत 9.3 किमी. की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डा. एके सत्तार ने बताया कि सोमवार से हवा की रफ्तार में कमी आएगी. वहीं दिन का तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है