21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम : बारिश के आसार के बीच तपिश से बेहाल हुए लोग

मौसम : बारिश के आसार के बीच तपिश से बेहाल हुए लोग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मौसम विभाग ने भले ही सोमवार को बारिश की संभावना जतायी थी, लेकिन शहर से लेकर आसपास के इलाकों में सुबह से ही कड़ी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. आसमान में हल्के बादल जरूर दिखे, लेकिन सूरज की तपिश इतनी तेज थी कि लोग दिन भर बेचैन रहे. सुबह से ही तेज धूप के कारण तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की गयी. मौसम विभाग के रिकाॅर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 21.5 डि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों को निराश किया. कई लोगों ने उम्मीद जताई थी कि बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन तेज धूप ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार वायुमंडल में नमी की कमी के कारण बारिश की संभावना कमजोर पड़ गयी है. हालांकि, अगले कुछ घंटों में मौसम में बदलाव आ सकता है, 6 मई तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. — अधिकतम तापमान 33.5 — न्यूनतम तापमान 21.5

— हवा की गति – 6.4 किमी. प्रति घंटा

दस दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी

मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. बीते करीब 10 दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. कभी तेज आंधी के साथ धूल भरी हवाएं चल रही हैं, तो अगले ही दिन चिलचिलाती धूप लोगों को बेहाल कर रही है. मौसम के इस लगातार बदलते स्वरूप ने लोगों के दैनिक जीवन को काफी प्रभावित किया है. मौसम के इस अजीब बदलाव के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. अचानक तापमान में परिवर्तन आने से सर्दी, खांसी और बुखार के मामले बढ़ रहे हैं. चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम के अनुसार अपने खानपान और पहनावे में बदलाव करें और सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel