वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के जिलों में मानसून की सुस्ती लगातार बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे लोगों को कभी उमस तो कभी हल्की राहत का अनुभव हो रहा है. गुरुवार को लगभग 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पुरवा हवा ने उमस भरी गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी राहत पहुंचायी. हालांकि, दिन भर बादलों की लुकाछिपी का खेल जारी रहा और तेज बारिश का इंतजार बना रहा. शाम करीब 5 बजे शहर और आसपास के इलाकों में घने बादलों के कारण हल्की बूंदा-बांदी हुई. लेकिन यह बारिश इतनी पर्याप्त नहीं थी कि गर्मी से पूरी तरह निजात मिल सके.— वातावरण में कम दबाव के कारण परेशानी
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले चार दिनों तक सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. यह स्थिति किसानों और आम लोगों दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि अच्छी बारिश के बिना कृषि कार्यों में बाधा आ सकती है और भूजल स्तर पर भी असर पड़ सकता है. इस बीच किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं, और सिंचाई के वैकल्पिक साधनों पर विचार कर रहे हैं.— बीते 24 घंटे में 10.2 एमएम हुई बारिश
गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 17 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की दिशा पुरवा रही. पिछले 24 घंटों में मात्र 10.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य मानसून के लिए अपर्याप्त है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक स्थिति में बहुत अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है