Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के महज पांच महीने बाद प्रेमी संग फरार हुई महिला अचानक 15 साल बाद लौट आई है. इस बार वो अकेली नहीं, तीन बच्चों को साथ लेकर आई है और सीधे अपने पहले पति के घर में रहने की जिद ठान दी है.
पहले पति ने की थी दूसरी शादी, अब हो रहा परेशान
पीड़ित पति के मुताबिक, पत्नी 15 साल पहले घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी संग भाग गई थी. बाद में पंचायत में उसने प्रेमी के साथ रहने की बात भी लिखित में दी थी. इसके बाद पति ने दूसरी शादी कर ली थी और अब पहली पत्नी की वापसी से उसके परिवार में हलचल मच गई है.
‘नहीं रखा तो भेज दूंगी जेल’– पत्नी की खुली धमकी
अब महिला का कहना है कि वह अब भी पहली पत्नी है और उसी घर में रहने का अधिकार रखती है. विरोध करने पर वह पति को केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है. इससे पति मानसिक रूप से परेशान है और उसने पुलिस से मदद मांगी है.
ये भी पढ़े: तीन दिन बाद ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, मां की सेवा करने छुट्टी पर आए जवान की सड़क हादसे में मौत
पुलिस ने दी सामाजिक समाधान की सलाह
इस मामले में काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद है, और दोनों पक्षों को आपसी सहमति से सुलह का प्रयास करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में बिहार के खेल मंत्री ने बांटे कंबल, विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा-‘अब बारिश में तंदूर बांटें जाएंगे’