मुजफ्फरपुर. मोतिहारी में 18 जुलाई को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. ऐसे में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह सीइओ सतीश कुमार गुरुवार शाम के समय मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. यहां से वे मोतिहारी जाएंगे, जहां तैयारियों को जायजा लेंगे. इसको लेकर बुधवार को जंक्शन पर तैयारी होती रही. बता दें कि बुधवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह मुजफ्फरपुर हो कर मोतिहारी पहुंचे, उनके साथ ही सोनपुर मंडल के डीआरएम भी निरीक्षण को लेकर पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है