26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव आयोग : मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ माले चलायेगा मताधिकार बचाओ अभियान

Will run Save Voting Rights Campaign

नौ जुलाई से शहर से लेकर गांव तक नुक्कड़ सभा और प्रतिवाद मार्च उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भाकपा-माले और इंडिया गठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान के तहत विशेष मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ 9 जुलाई से शहर से गांव तक मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत बैठक, सघन जनसंपर्क व पर्चा वितरण, प्रचार व नुक्कड़ सभा, प्रभात फेरी व प्रतिवाद मार्च निकाले जायेंगे. 9 जुलाई को भाकपा-माले कार्यकर्ता व समर्थक शहर और प्रखंडों में आम हड़ताल के दौरान सभी ट्रेड यूनियन, किसान संगठनों, स्कीम वर्कर्स संगठनों व छात्र-नौजवान संगठन झंडा-बैनर के साथ सड़कों पर उतरेंगे और चक्का जाम करेंगे. यह निर्णय रविवार को दीवान रोड स्थित एक विवाह भवन में भाकपा माले की जिला कमेटी ने बैठक कर लिया. वक्ताओं ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान की आड़ में गरीब, मजदूर, युवा, महिलाएं और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश है. यह विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान वास्तव में गरीबों की वोटबंदी है. जिन कागजात की मांग की जा रही है, वे राज्य के अधिकांश गरीबों, मजदूरों और प्रवासी वर्ग के पास उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में उनसे कागजात देने की उम्मीद करना अन्यायपूर्ण है. बैठक में पार्टी जिला सचिव कृष्णमोहन, ऐक्टू के जिला सचिव मनोज यादव, महिला संगठन ऐपवा की जिला सचिव रानी प्रसाद, खेत मजदूर सभा के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, किसान महासभा के नेता जितेंद्र यादव, इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव आफताब आलम, रामबालक सहनी, रामबली मेहता, राजेश रंजन, वीरबहादुर सहनी, होरिल राय, रामनंदन पासवान, विंदेश्वर साह, वीरेंद्र पासवान सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel