मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण और बेहतर गुणवत्ता के लिए वोटर के नये और अच्छी गुणवत्ता के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लगाना जरुरी है.जिसमें आंखे खुली हो और चश्मा या टोपी न हो.वोटर का नाम हिंदी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से लिखने और जन्मतिथि को तिथि, महीना और वर्ष के रूप में स्पष्ट रूप से अंकित रहना चाहिए. यह जानकारी एमआइटी में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओो दी जा रही ट्रेनिंग के दौरान दी गयी. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मतदाता सूची को त्रृटिरहित बनाने पर जोर देकते हुए कहा कि इसके लिए इपिक की गुणवत्ता आवशयक है.पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण का लाइव वेबकास्टिंग किया गया.बीएलओ की परीक्षा भी ली गई. प्रशिक्षण में मुजफ्फरपुर के उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार के साथ सीतामढ़ी व शिवहर के उपनिर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है